Search

September 13, 2025 2:46 pm

रेलवे कॉलोनी में चोरी, ड्यूटी पर गए गैंगमैन के क्वार्टर का ताला तोड़कर कैश और सामान ले उड़े चोर।

पाकुड़. रेलवे कॉलोनी में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। रविवार रात तिलभिट्टा में ड्यूटी पर गए ट्रैकमैन जगदेव माझी के क्वार्टर को चोरों ने निशाना बनाया। सोमवार सुबह जब वह लौटे तो क्वार्टर का ताला टूटा मिला और अंदर का सामान बिखरा पड़ा था। चोर हजारों रुपये नगद के साथ घरेलू सामान लेकर फरार हो गए। जगदेव माझी ने बताया कि वह बिहार के रहने वाले हैं और पाकुड़ न्यू रेलवे कॉलोनी में क्वार्टर आवंटित है। इससे पहले भी उनके क्वार्टर में दो बार चोरी हो चुकी है। उस वक्त टीवी, बर्तन और अनाज तक ले उड़े थे। लगातार हो रही वारदातों से वे दहशत में हैं। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जुट गए और बढ़ती चोरी की घटनाओं पर आक्रोश जताया। बताया जा रहा है कि खुदीराम बोस चौक के आसपास भी एक घर में चोरी हुई है, लेकिन मकान मालिक ने अब तक इसकी लिखित शिकायत थाने में दर्ज नहीं कराई है। नगर थाना क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से चोरी की कई वारदातें सामने आई हैं। हाल ही में बिरसा चौक स्थित हनुमान मंदिर में चोरी हुई थी, जिसका अब तक कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा। लगातार हो रही चोरी से लोगों में असंतोष और भय का माहौल है।

img 20250819 wa00086348844437916992085
img 20250819 wa00095326749898764074676

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर