पाकुड़। भारतीय जनता पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष अमृत पांडेय के नेतृत्व में मंगलवार को उपायुक्त से मिला और महापुरुषों की प्रतिमाओं के संरक्षण-सौंदर्यीकरण को लेकर ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष ने कहा कि कई प्रतिमाओं पर छतरी और घेराबंदी नहीं होने से वहां धूल, गंदगी, पक्षियों की बीट और बारिश का असर होता है। इससे न केवल प्रतिमाओं का स्वरूप बिगड़ता है बल्कि महापुरुषों की गरिमा और उन्हें आदर्श मानने वाले नागरिकों की भावनाएं भी आहत होती हैं। उन्होंने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा स्थल की घेराबंदी नहीं होने से वहां आवारा पशु गंदगी फैला रहे हैं, जो बेहद अशोभनीय है। यह समाज में गलत संदेश देता है कि देश के लिए समर्पित लोगों को भी सम्मान नहीं मिलता। भाजपा ने मांग की है कि सभी प्रतिमाओं पर छतरी लगाई जाए, हर स्थल की नियमित साफ-सफाई और सौंदर्यीकरण हो तथा घेराबंदी सुनिश्चित की जाए, ताकि आमजन के बीच सही संदेश जाए और महापुरुषों को उचित सम्मान मिल सके।
