पाकुड़ | जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मनीष कुमार ने मंगलवार को ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वेयर हाउस की विधि-व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था तथा तकनीकी उपकरणों की स्थिति की गहन जांच की। निरीक्षण के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने ईवीएम मशीन, सीसीटीवी कैमरे और अन्य उपकरणों के रख-रखाव का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि वेयर हाउस की मासिक और त्री-मासिक जांच अनिवार्य है तथा इसकी रिपोर्ट नियमित रूप से मंत्रीमंडल निर्वाचन विभाग, रांची को भेजी जानी चाहिए। इस मौके पर उन्होंने निर्वाचन विभाग के संबंधित कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और प्रतिवेदन शीघ्र ही रांची भेजने का निर्देश दिया।
