प्रशांत मंडल
पाकुड़। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत जिले के सभी मध्याह्न भोजन संचालित स्कूलों में सोमवार को तिथि भोज सह जन्मोत्सव मनाया गया। लिट्टीपाड़ा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय नवाडीह-2 में आयोजित कार्यक्रम में डीसी मनीष कुमार, बीडीओ संजय कुमार समेत अन्य अधिकारी शामिल हुए। बच्चों ने डीसी को अतिथि बनाकर भोजन परोसा। मेन्यू में पुरी, बुंदिया, सब्जी, दाल, भुजिया, मिठाई और सलाद था। जन्मदिन वाले बच्चों का केक काटकर उत्सव मनाया गया।
डीसी ने कहा—तिथि भोज खास अवसर है, जब समाज के लोग अपनी खुशियां सरकारी स्कूलों के बच्चों के साथ बांटते हैं। इससे बच्चों का मनोबल बढ़ता है। उन्होंने बोलेगा पाकुड़, बाल चौपाल, आज क्या सीख और फिर से स्कूल चले हम जैसे कार्यक्रमों से बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने पर जोर दिया।
डीसी ने शिक्षकों को पोषण आहार की गुणवत्ता बनाए रखने और शिक्षा गतिविधियों को बेहतर ढंग से संचालित करने के निर्देश दिए। साथ ही बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने की प्रेरणा दी।
मौके पर प्रभारी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के.सी. दास, एसएमपीओ पवन कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।
