Search

October 15, 2025 5:06 pm

प्रशिक्षण कार्यशाला में सेविकाओं को बीडीओ ने दी जानकारी।

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): घाघरजानि स्थित प्रखण्ड कार्यालय सभागार में गुरुवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला शुभारम्भ हुआ। जिसमें पोषण भी पढाई भी कार्यक्रम के तहत हुई आयोजित इस कार्यशाला का शुभारंभ बीडीओ सह सीडीपीओ टुडू दिलीप ने किया । उपस्थित सेविकाओं को जानकारी देते हुए बीडीओ ने कहा कि देश भर मे पोषण व प्रारंभिक बचपन की शिक्षा में सुधार के उद्देश्य से वर्ष 2022 में पोषण भी, पढ़ाई भी की शुरूआत की गयी है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में शून्य से तीन व तीन से छह वर्ष के बच्चों के लिए नवचेतना आधारशिला के अन्तर्गत प्रारंभिक बचपन की देखभाल, शिक्षा, पोषण, बच्चों के विकास के सभी आयामों, पोषण ट्रेकर एप, एसएएम एमएएम बच्चे, एमसीपी कार्ड, स्थानीय चीजों का प्रयोग कर आंगनबाड़ी केन्द्रों को लर्निंग सेन्टर के तौर पर विकसित करने जा रही है। इस अभियान के तहत राष्ट्रीय शिक्षा नीति, साक्षरता व संख्यात्मक कौशल में एक मजबूत नींव तैयार किए जाने को लेकर प्राथमिकता तय की गयी है। जिससे शून्य से छह वर्ष के बच्चों के सम्पूर्ण विकास पर ध्यान केंद्रित किया जा सकें। प्रशिक्षण का उद्देश्य आंगनबाड़ी केन्द्रों की सेविकाओं को कौशल प्रदान करना है। जिससे कि कम आयु के बच्चों को प्रारंभिक बाल्यावस्था में देखभाल व शिक्षा ,पोषण सेवा प्रदान करने के लिए उनकी क्षमता का निर्माण किया जा सकें। इस मौके पर्यवेक्षिका बबली शर्मा, टुसुमुनि मुर्मू, निर्मला मरांडी आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर