Search

October 17, 2025 10:43 am

पीडीएस विक्रेताओं की बैठक, साइलेंट व डुप्लीकेट राशन कार्ड की होगी सख्त जांच।

एस कुमार

महेशपुर प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी महेशपुर की अध्यक्षता में सभी जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं की एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी श्री फखरे आज़म के द्वारा बताया कि उपायुक्त महोदय पाकुड़ के आदेशानुसार वैसे राशन कार्डधारी जो एक वर्ष से राशन का उठाव नहीं कर रहे हैं(साइलेंट RC), वैसे कार्डधारी जिनका नाम एक से अधिक राशन कार्ड में नाम दर्ज है (डुप्लीकेट RC) उनका सत्यापन डीलर एवं जनप्रतिनिधि की अनुशंसा के साथ 3 दिनों के उपलब्ध करवाने का आदेश सभी डीलर को दिया गया। सत्यापन प्रतिवेदन के आधार पर ही उन सभी राशन कार्डधारियों का नाम राशन कार्ड से विलोपित किया जाएगा ।वैसे कार्डधारी जिनका उम्र 18 वर्ष से कम है और वो राशन कार्ड में मुखिया हैं । उसका भी सत्यापन करने का निर्देश दिया गया। साथ ही सभी डीलर को माह सितंबर के खाद्यान्न के साथ साथ सोना सोबरन लूंगी धोती साड़ी योजना अंतर्गत कार्डधारियों को धोती लूंगी साड़ी का वितरण करने, माह अक्टूबर से दिसंबर24 के नमक, माह मई 25का चना दाल, माह अगस्त25 का ग्रीन कार्डधारियों को खाद्यान्न का वितरण 31 अगस्त से पूर्व करने निर्देश दिया गया। मौके पर डीलर असादुल अंसारी, बीरेंद्र कुमार पाल, बजले अहमद, धनेश्वर हेंब्रम,देव प्रसाद दत्ता, हारून रशीद सहित सैकड़ो डीलर उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर