पाकुड़। उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को राजस्व विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक हुई, जिसमें म्यूटेशन, पीएम किसान, फसल बीमा, जीएम लैंड, वन पट्टा, कोर्ट केस व वन अधिकार अधिनियम की प्रगति की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि म्यूटेशन के सभी आवेदन तय समय सीमा में निष्पादित हों और 90 दिनों से अधिक लंबित मामलों का जल्द निपटारा किया जाए। पीएम किसान योजना में अपात्र लाभुकों के नाम हटाने और फसल बीमा कार्य में तेजी लाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने बताया कि 23, 25 और 26 अगस्त को अंचलों में विशेष राजस्व शिविर आयोजित होंगे। बैठक में जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी सौरभ चंद्रा, अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, आईटी मैनेजर बंकिम चौबे सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
