Search

September 13, 2025 3:12 pm

पाकुड़ में बिजली चोरी पर विभाग की कार्रवाई, 10 पर प्राथमिकी, 2.18 लाख का जुर्माना

पाकुड़। ग्रामीण इलाकों में बिजली चोरी के खिलाफ बुधवार को विद्युत विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 उपभोक्ताओं पर प्राथमिकी दर्ज कर ₹2,18,549 का जुर्माना ठोका। संग्रामपुर और चापाडांगा में छापामारी के दौरान अकबर अली, सुफल रविदास, मोबीन अहमद, एम.एस. मार्टिन, सज्जाद शेख, सज्जाद अली, अवतार अली, गयासुद्दीन शेख, अब्दुल मार्टिन और रंजीत दास को अवैध रूप से सालभर से बिजली उपयोग करते पकड़ा गया। सहायक विद्युत अभियंता गिरधारी सिंह मुंडा ने बताया कि सभी के खिलाफ मुफ्फसिल थाना में बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज कर दी गई है। कार्रवाई में सहायक अभियंता शहरी गिरधारी सिंह मुंडा, कनिष्ठ अभियंता आशीष पटेल, आलोक केरकेट्टा, रॉबिंसन कापरी, विजय महतो और पतरास हांसदा शामिल रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर