इकबाल हुसैन
महेशपुर विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी और बोरियो विधायक धनंजय सोरेन शनिवार को घोड़ाबांधा स्थित पूर्व शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के आवास पहुंचे और उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। दोनों विधायकों ने दिवंगत नेता के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की। प्रो. मरांडी ने कहा कि रामदास सोरेन ने स्कूली शिक्षा को नई दिशा देने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए थे, जिन्हें पूरा करना अब हमारी जिम्मेदारी है। धनंजय सोरेन ने कहा कि सरकारी स्कूलों की आधारभूत संरचना मजबूत करने का काम उनकी प्राथमिकता थी, जिसे आगे भी जारी रखा जाएगा। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पूर्व विधायक कुणाल सारंगी सहित झामुमो कार्यकर्ता मौजूद थे। गौरतलब है कि रामदास सोरेन का 15 अगस्त को नई दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया था।
