Search

September 13, 2025 2:33 pm

‘प्रोजेक्ट जागृति’ के तहत पाकुड़ में रक्तदान शिविर, 88 लोगों ने किया रक्तदान।

पाकुड़ | जिला प्रशासन के प्रोजेक्ट जागृति के तहत रविवार को जिले के सभी प्रखंडों में एक साथ रक्तदान शिविर लगाए गए। जिले के सदर अस्पताल, सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और रक्त अधिकोष में कुल 88 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि दुर्घटना या गंभीर बीमारी के वक्त समय पर रक्त मिलना किसी की जान बचा सकता है। हर स्वस्थ व्यक्ति को हर तीन माह में रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि खून की कमी से पाकुड़ में किसी की जान न जाए, इसके लिए प्रशासन हर माह की 24 तारीख को यह अभियान चलाता रहेगा। इस दौरान जिला और प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, कर्मचारी और आम नागरिक बड़ी संख्या में रक्तदान शिविर में शामिल हुए। उद्देश्य है—रक्त भंडार को हमेशा पर्याप्त रखना, ताकि जरूरतमंद मरीज को सही समय पर जीवनरक्षक सहायता मिल सके।

img 20250824 wa0024506757485413000314
img 20250824 wa00234432122246457087988
img 20250824 wa00226240507631982952020
img 20250824 wa00215406668445244257623

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर