Search

September 13, 2025 5:12 pm

उपासना मरांडी की पहल से बन्नोग्राम में जर्जर सड़क हुई दुरुस्त।

इकबाल हुसैन

महेशपुर विधानसभा क्षेत्र के पाकुड़िया प्रखंड अंतर्गत बन्नोग्राम पंचायत के बन्नोग्राम गांव में माँ मनसा पूजा स्थल तक जाने वाली सड़क लंबे समय से जर्जर थी, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही थी। ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए केंद्रीय समिति सदस्य उपासना मरांडी ने पहल की और मार्ग पर डस्ट डलवाकर सड़क को चलने योग्य बनवा दिया।।ग्रामीणों ने इस कार्य के लिए उपासना मरांडी का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया। इस पहल में झामुमो के सक्रिय कार्यकर्ता छोटू रविदास सहित अन्य कार्यकर्ताओं का भी सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर