धनबाद के डीएवी पब्लिक स्कूल, जामाडोबा में आयोजित डीएवी जोनल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में डीएवी पब्लिक स्कूल पाकुड़ की अंडर-14 बालिका वॉलीबॉल टीम ने इतिहास रच दिया। 23 और 24 अगस्त को हुई प्रतियोगिता में राज्यभर की दर्जनों टीमों को मात देकर पाकुड़ की टीम ने खिताब अपने नाम किया और डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स प्रतियोगिता के लिए चयनित हुई।
नेशनल स्तर की यह प्रतियोगिता शीतकाल में नई दिल्ली के खेलगांव में होगी। मंगलवार को विद्यालय में आयोजित प्रातःकालीन सभा में प्राचार्य डॉ. विश्वदीप चक्रवर्ती ने विजेता टीम को मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय खेल शिक्षक विश्वनाथ मुखर्जी, गोपाल विश्वास, देवी सरदार और शिक्षिका कुमारी प्रियंका को देते हुए कहा कि उनकी मेहनत और समर्पण से ही यह सफलता मिली है। विजेता खिलाड़ियों में जसवंती किस्कू, पूर्वाशा मंडल, श्रेया कुमारी, किरण हेंब्रम, स्नेहा टुडू, शाकम्बरी विद्यार्थी, तनीषा चक्रवर्ती, पीहू कुमारी, मधुप्रिया टुडू, गुड़िया मुर्मू, निशा फिरदौस और अनुषा अहमद शामिल हैं।

