Search

September 13, 2025 5:34 pm

उधार विवाद में स्कॉर्पियो से कुचलने और लोहे की रॉड से हमला, युवक गंभीर रूप से घायल।

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): जान से मारने की नीयत से सोमवार देर शाम बाइक सवार तोड़ाई निवासी श्रवण कुमार भगत को स्कॉर्पियो वाहन से कुचलने का प्रयास किया गया व लोहे की रॉड से मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। इसको लेकर मंगलवार शाम को घायल के पिता प्रेमचंद भगत ने गांव के ही मनोज कुमार मण्डल के ऊपर मामला दर्ज कराया है। आरोप लगाया है कि पुत्र के दुकान से आरोपी ने बीते वर्ष 30 हजार का सीमेंट उधार में लिया था। बकाए राशि की मांग करने पर दुकान में आरोपी से विवाद हो गया व आरोपी अपना बाइक छोड़कर चला गया। पुत्र कार्यवश पाकुड़ अपने रिश्तेदार के घर गया था। वापस अपने बाइक संख्या जेएच16 एफ6305 से लौट रहा था कि तोड़ाई पुल निकट देरशाम सवा नो बजे एक स्कॉर्पियो संख्या जेएच 10 सीपी1046 ने बाइक को धक्का मार दिया। जिससे बाइक स्कॉर्पियो में फंस गया व पुत्र दूर जा गिरा। इसके बाद स्कॉर्पियो वाहन से उतरकर आरोपी ने लोहे के रॉड से पुत्र के सिर सहित अन्य जगहों में मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया व नगद 60 हजार रुपये निकाल लिया। इसके बाद पुत्र को मरा समझकर भाग निकला। इस सम्बंध में थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि मामले को लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर