अब्दुल अंसारी
महेशपुर थाना क्षेत्र के बामनपोखर तीखे मोड़ के समीप मंगलवार देर शाम दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के मुरारई निवासी समद शेख (23), अदील शेख (32) काम से घर लौट रहा था. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही महेशपुर की ओर से तेज़रफ़तार बाइक की जोरदार टक्कर हो गई. जिससे तीन बाइक सवार घायल हो गया. वही घटना स्थल के आसपास के लोगों ने घायलों को ईलाज के लिए महेशपुर अस्पताल ले गए. जहां चिकित्सको ने तीनों घायलों का प्राथमिक ईलाज करते हुए तीनों को रैफर कर दिया. उधर महेशपुर पुलिस को सूचना मिलते ही घटना स्थल पहुंचकर छानबीन में जुट गई.
