Search

September 13, 2025 2:23 pm

वृद्ध की जान बचाने को पैरा लीगल वॉलिंटियर ने किया रक्तदान, पेश की इंसानियत की मिसाल।

राजकुमार भगत

पाकुड़। वृद्धाश्रम में रह रहे गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग के ऑपरेशन के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरा लीगल वॉलिंटियर चंद्र शेखर घोष ने रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश की। जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पूर्व वृद्धाश्रम निवासी रामपाल उर्फ बच्चालाल साह गिरकर घायल हो गए थे। उनकी कमर की हड्डी टूट गई और खून की कमी हो गई। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शेष नाथ सिंह के निर्देश और सचिव रूपा बंदना किरो की उपस्थिति में उन्हें सदर अस्पताल सोनाजोड़ी में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने ऑपरेशन से पहले रक्त चढ़ाने की आवश्यकता बताई। इस पर चंद्र शेखर घोष ने आगे बढ़कर रक्तदान किया। ऑपरेशन की तैयारी पूरी कर ली गई है और शाम सात बजे सर्जरी की जाएगी। इस दौरान वृद्धाश्रम के कर्मचारी और पैरा लीगल वॉलिंटियर खुदु राजवंशी भी अस्पताल में मौजूद रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर