Search

September 13, 2025 7:37 pm

जिले में 1500 लाभुकों को मिला पक्का घर, अबुआ आवास योजना के तहत हुआ एक साथ गृह प्रवेश।

पाकुड़, राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी अबुआ आवास योजना के तहत गुरुवार को पाकुड़ जिले के 1500 लाभुकों को पक्का मकान मिला। जिला मुख्यालय के विक्रमपुर ग्राम में पंचम राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष अमरेन्द्र प्रताप सिंह, उपायुक्त मनीष कुमार और उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया ने फीता काटकर व नारियल फोड़कर लाभुकों का गृह प्रवेश कराया। इस मौके पर लाभुकों को प्रेशर कुकर और शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। गृह प्रवेश के बाद लाभुकों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब उन्हें कच्चे मकान में नहीं रहना पड़ेगा, पक्का घर मिलने से जीवन में स्थिरता आई है। अध्यक्ष अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि योजना का उद्देश्य गरीब और बेघर लोगों को पक्का घर उपलब्ध कराना है, ताकि वे सम्मानजनक जीवन जी सकें। उपायुक्त मनीष कुमार ने बताया कि जिले के सभी प्रखंडों में एक साथ गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने लंबित आवासों को शीघ्र पूरा करने का भी अनुरोध किया। जिले के विभिन्न प्रखंडों में गृह प्रवेश करने वाले लाभुकों की संख्या इस प्रकार रही—पाकुड़ प्रखंड 700, हिरणपुर 200, लिट्टीपाड़ा 150, अमड़ापाड़ा 50, महेशपुर 200 और पाकुड़िया 200।

img 20250828 wa00127463226836651041921
img 20250828 wa00137525639725366926057
img 20250828 wa00115255182983278612185

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर