एस कुमार
महेशपुर प्रखंड के काठशल्ला खेल मैदान में गुरुवार से तीन दिवसीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। कार्यक्रम का उद्घाटन बीईईओ मार्शिला सोरेन और बीपीओ श्याम ठाकुर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। उद्घाटन समारोह में बीईईओ ने खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ प्रदर्शन करने का संदेश देते हुए कहा कि खेल के क्षेत्र में भी बेहतर कैरियर की असीम संभावनाएं हैं। ग्रामीण इलाकों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है और ऐसे आयोजन खिलाड़ियों को अपनी क्षमता निखारने का मौका देते हैं। प्रतियोगिता में कई विद्यालयों के बच्चों ने 100, 400 और 600 मीटर दौड़ में भाग लिया। फुटबॉल प्रतियोगिता में अंडर-14 बालकों की एमएस बड़कियारी टीम, अंडर-14 लड़कियों की केजीबीवी महेशपुर टीम, अंडर-17 लड़कियों की प्रोजेक्ट बड़कियारी टीम, अंडर-19 बालकों की प्लस टू हाई स्कूल महेशपुर टीम और अंडर-19 लड़कियों की प्लस टू हाई स्कूल महेशपुर टीम ने जीत दर्ज की।
अंत में विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। मौके पर बीआरपी, सीआरपी, शिक्षक और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
