Search

September 13, 2025 2:46 pm

रेलवे मैदान में गणपति महोत्सव की धूम, उपायुक्त-पुलिस अधीक्षक ने की पूजा, सांस्कृतिक संध्या में प्रतिभागियों का जलवा।

राजकुमार भगत

पाकुड़। 27वें गणपति महोत्सव के दूसरे दिन रेलवे मैदान में सांस्कृतिक संध्या सह नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन धूमधाम से हुआ। कार्यक्रम में उपायुक्त मनीष कुमार और पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने बाबा गणपति के चरणों में माथा टेककर जिले के सुख-समृद्धि की कामना की। दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, उपायुक्त के पिताश्री धर्मेंद्र कुमार सिन्हा, समाजसेवी आकिबुलू हक, ईआरएमयू अध्यक्ष अखिलेश कुमार चौबे, सचिव संजय कुमार ओझा, प्रभाकर चौधरी और सहायक स्टेशन प्रबंधक कुमार विकास ने संयुक्त रूप से किया। उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने समिति की सराहना करते हुए कहा कि 27 वर्षों से निरंतर इतने भव्य आयोजन का होना गर्व की बात है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं और बच्चों की मौजूदगी समिति पर जनता के विश्वास को दर्शाती है। प्रतियोगिता में पाकुड़, बरहरवा, साहिबगंज, मुराराई, रामपुरहाट, मालदा और जंगीपुर से 75 से अधिक प्रतिभागियों ने मंच पर अपना हुनर दिखाया, जिनमें से 43 प्रतिभागी सेमीफाइनल में पहुंचे। बच्चों और कलाकारों के शानदार प्रदर्शन से रेलवे मैदान में देर रात तक उत्साह का माहौल बना रहा। निर्णायक मंडली में संजु जयसवाल और संगीतज्ञ शंकरलाल साह शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन अनिकेत गोस्वामी, कैलाश मध्यान्ह और हिसाबी राय ने किया। हजारों की संख्या में उपस्थित दर्शकों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आनंद लिया। इस आयोजन में समिति अध्यक्ष अनिकेत गोस्वामी, पिंटू हाजरा, सचिव अजित मंडल, कोषाध्यक्ष तनमय पोद्दार सहित दर्जनों सदस्य सक्रिय रूप से जुटे रहे।

img 20250829 wa00806299974156758651004

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर