Search

September 13, 2025 5:35 pm

पत्थर का अवैध परिवहन कर रहे ट्रैक्टर को थाना प्रभारी ने किया जप्त।

एस कुमार

महेशपुर थाना प्रभारी रवि शर्मा ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान शुक्रवार को थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव के समीप बिना कागजात के एक बोल्डर लदा ट्रैक्टर जब्त किया है. जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी रवि शर्मा ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान शेरपुर गांव की ओर निकले थे. इसी दौरान शेरपुर गांव के समीप एक ट्रैक्टर संख्या जेएच 16 एच 8261 पर बोल्डर लादकर पुलिस वाहन को देखकर भाग रहा था. वही पुलिस ने उक्त पत्थर लदा ट्रैक्टर को पीछाकर पकड़ लिया. पुलिस ने बोल्डर लदा ट्रैक्टर को जब्त करते हुए थाना परिसर में रखा गया है. थाना प्रभारी रवि शर्मा ने बताया कि बोल्डर लदा ट्रैक्टर जब्त कि गई है, आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर