राजकुमार भगत
पाकुड़, प्रदेश कांग्रेस महासचिव तनवीर आलम के निर्देश पर कांग्रेस नगर अध्यक्ष वंशराज गोप ने शनिवार को नगर कार्यपालक पदाधिकारी अमरेंद्र चौधरी से मुलाकात कर वार्ड संख्या 14 के नलपोखर (टाटा शोरूम के पीछे) क्षेत्र की गंभीर समस्याओं के समाधान की मांग की। आवेदन के माध्यम से नाली, चापाकल, सड़क, स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था और लंबे समय से बंद पड़े शौचालय को पुनः संचालित करने की मांग रखी गई। वंशराज गोप ने बताया कि यह समस्याएं स्थानीय लोग लंबे समय से उठा रहे हैं, परंतु अब तक स्थायी समाधान नहीं हुआ है। उन्होंने याद दिलाया कि कुछ दिन पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी ने उनके आग्रह पर औचक निरीक्षण कर शौचालय खोला था, लेकिन आगे की कार्रवाई नहीं हो सकी। इसके अलावा हरिणडांगा मध्य विद्यालय पूर्वी के मुख्य गेट के पास लगातार कचरा फेंके जाने से फैल रही दुर्गंध की समस्या पर भी चर्चा हुई। कार्यपालक पदाधिकारी ने सभी मुद्दों को गंभीरता से सुनते हुए आश्वासन दिया कि शीघ्र ही सभी कार्य पूरे कराए जाएंगे और संबंधित पदाधिकारियों को तत्काल निर्देश भी जारी कर दिए। मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ता यूसुफ अंसारी भी मौजूद थे।
Related Posts

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस और पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए पाकुड़िया में टास्क फोर्स की बैठक
