अक्षय कुमार सिंह
तुपकाडीह(बोकारो)। शिव मंदिर रोड स्थित किड्स आइलैंड पब्लिक स्कूल में बच्चों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में यूकेजी से दशम तक के छात्र/छात्राओं ने अपनी कला का अपनी हुनर के अनुरूप प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता को रोचक एवं आकर्षक बनाने के लिए बच्चों के उम्र एवं उनकी कक्षा के अनुसार विषय अथवा शीर्षक दिया गया। इसी क्रम में बच्चों ने अपनी पसंद के अनुसार जानवर, पहाड़, जल प्रदूषण से बचाव, यातायात चिन्ह के प्रयोग ki विधि, वैश्विक तापमान में बढ़ोतरी से खतरा, पर्यावरण सुरक्षा, जल संरक्षण के उपाय इत्यादि महत्वपूर्ण वास्तविक विषय पर बच्चों के आंतरिक मन में मौजूद विचारों का कला के रूप में कागज पर उतारने का अवसर विद्यालय के निदेशक सह प्राचार्य सर्वेश कुमार दुबे द्वारा दिया गया। प्रतियोगिता की समाप्ति के उपरांत श्री दुबे ने बताया कि बच्चों ने बेहद ही खूबसूरत और आकर्षक चित्रों को अपनी कल्पना और समझ के साथ पन्नों पर उकेरने का काम किया है। उन्होंने बताया कि सभी बच्चों की रचनात्मकता और चित्र कौशल देखने लायक रहा। विद्यालय के उप-प्राचार्य प्रतिभा दुबे के दिशा निर्देश एवं गतिविधि प्रभारी हिमांशु कुमार और अनिता चौबे के मार्गदर्शन में यह प्रतियोगिता विद्यालय में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने संपन्न की। विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए श्री दुबे ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिता के आयोजन से बच्चों में न केवल उत्साह का सृजन होता है बल्कि उनके मानसिक समझ एवं कल्पना शक्ति का भी विकास होता है। उन्होने प्रतियोगिता में शामिल सभी बच्चों को बधाई दी साथ ही उनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना की।


