राजकुमार भगत
पाकुड़, नगर अध्यक्ष वंशराज गोप के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने आज पाकुड़ नगर थाना में नवनियुक्त नगर थाना निरीक्षक (पुलिस इंस्पेक्टर) बबलू कुमार से शिष्टाचार मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल में जिला महासचिव कृष्णा यादव, नगर सचिव सुमन चौबे, सक्रिय कार्यकर्ता यूसुफ अंसारी उर्फ रिंकू, मो. बबलू, विजय डोम, फिरोज आलम, तैमूर शेख, सद्दाम सहित कई सदस्य शामिल थे।
कार्यकर्ताओं ने पुष्पगुच्छ भेंट कर निरीक्षक का स्वागत किया और नगर क्षेत्र में जाम की समस्या, कानून व्यवस्था और 21 वार्डों में जन समस्याओं के त्वरित समाधान से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की।
निरीक्षक बबलू कुमार ने कहा कि पुलिस जनता की सेवा के लिए है और जनहित के मुद्दों को पूरी तत्परता से सुलझाया जाएगा। उन्होंने पाकुड़ की शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल की सराहना करते हुए इसे और बेहतर बनाने का आश्वासन दिया।
Related Posts

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस और पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए पाकुड़िया में टास्क फोर्स की बैठक
