Search

September 13, 2025 2:23 pm

विस्थापित विकास पब्लिक स्कूल, शिबुटांड़ मे करमा महोत्सव की रही धूम

बोकारो। मंगलवार को विस्थापित विकास पब्लिक स्कूल शिबुटांड़ में करमा महोत्सव का आयोजन हुआ। इस महोत्सव मे विभिन्न छात्र एवं छात्राए सम्मिलित हुए एवं शिक्षिका अंजली कुमारी के मार्गदर्शन मे बच्चों द्वारा  रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुती दी। कार्यक्रम में बच्चों के साथ साथ दर्जनों अभिवावक,शिक्षक एवं शिक्षिकाए थिरकने को मजबूर हो गए। निर्देशक अर्जुन महतो ने कहा कि झारखण्ड कि संस्कृति हमारा गौरव हैं। इसका संरक्षण एवं प्रसार करना हमारा दायित्व है। प्रधानाध्यापक नंदगोपाल गोस्वामी ने बच्चों एवं अभिवावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि झारखण्ड कि संस्कृति एवं परम्पराए हमारा विरासत है। आधुनिक शैक्षणिक पाठ्यक्रम में खोरठा,बंगाली संथाली आदि का शामिल होना हमारे आने वाले भविष्य को आस्वस्त करता है एवं नींव को मजबूत बनाता हैं। अपने बच्चों को जन्म से ही अपनी भाषा एवं संस्कृति से परिचित कराना चाहिए। इस कार्यक्रम मे प्रदीप महतो, उत्तम सिंह, हेमंत महतो, डेविड रंजन, जुली हांसदा, गौरी देवी, अंजली कुमारी, पूजा कुमारी, संगीता कुमारी, प्रिया कुमारी, सुचिता कुमारी, जागेश्वरी देवी आदि सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाए ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका दी।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर