महेशपुर | पंचायत छक्कुधारा के ग्राम प्रतापपुर हेसाक् टोला के लोगों को आखिरकार जर्जर सड़क की समस्या से राहत मिल गई। वर्षों से बारिश में गड्ढों और कीचड़ से भर जाने वाली सड़क से आवागमन ठप हो जाता था। बच्चे स्कूल नहीं जा पाते थे और मरीजों को अस्पताल ले जाना मुश्किल हो जाता था।
ग्रामीणों की शिकायत पर झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य उपासना मरांडी ने पहल की। उनके प्रयास से सड़क पर पत्थर और डस्ट डालकर उसे समतल किया गया। अब लोगों की आवाजाही आसान हो गई है। ग्रामीणों ने कहा— “उपासना मरांडी ने समय पर हमारी समस्या का समाधान कराया, इसके लिए हम आभारी हैं। उपासना मरांडी ने कहा— जनता की समस्या का समाधान करना मेरी पहली प्राथमिकता है। गांव-गांव की बुनियादी जरूरतें पूरी करने के लिए हमेशा तत्पर रहूंगी।

