Search

September 15, 2025 3:54 pm

रेलवे कर्मियों को मिलेगा एसबीआई की विशेष सुविधाओं का लाभ, मेंस यूनियन ने लगाया जागरूकता शिविर।

राजकुमार भगत

पाकुड़ | ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन, पाकुड़ शाखा कार्यालय परिसर में बुधवार को जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। इसमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बाजार शाखा के प्रबंधक अमरजीत कुमार और क्षेत्रीय अधिकारी शशांक कुमार झा मौजूद रहे। शिविर में बताया गया कि भारतीय रेलवे और एसबीआई के बीच हुए समझौते के तहत जिन रेलवे कर्मचारियों का वेतन खाता एसबीआई में है, उन्हें आकस्मिक जीवन दुर्घटना बीमा, सामान्य मृत्यु बीमा, एटीएम व ऑनलाइन लेन-देन पर छूट, शॉपिंग मॉल में खरीदारी पर छूट और एयरपोर्ट सुविधाओं का लाभ मिलेगा। ये सभी सुविधाएं बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के उपलब्ध होंगी। बैठक की अध्यक्षता कामरेड अखिलेश चौबे ने की। बैंक अधिकारियों ने रेलवे कर्मचारियों की शंकाओं का समाधान किया और वेतन खाता रेलवे सर्विस पैकेज में बदलने की अपील की। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि शाखा में आने वाले हर ग्राहक को उच्च गुणवत्ता की सेवाएं दी जाएंगी। कार्यक्रम में शाखा सचिव, अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष अमर कुमार मल्होत्रा, अखिलेश कुमार, संतोष कुमार यादव, रामकुमार यादव, निरंजन कुमार, विद्युत विभाग के पर्यवेक्षक राजू कुमार, संकेत विभाग के रणधीर कुमार, माल गोदाम के अमित कुमार, दूरसंचार विभाग के संजय कुमार ओझा और शाहिद सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर