Search

September 13, 2025 2:21 pm

आज के वर्तमान परिवेश में शिक्षक दिवस की प्रासंगिकता बेहद अहम — सर्वेश कुमार दुबे

तुपकाडीह के शिव मंदिर रोड स्थित किड्स आइलैंड पब्लिक स्कूल के निदेशक सर्वेश कुमार दुबे ने शिक्षक दिवस के अवसर पर जीडी न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि पूर्व राष्ट्रपति एवं महान शिक्षाविद् डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर हम सभी शिक्षकों के सम्मान में शिक्षक दिवस मनाया जाता है। किंतु जैसे-जैसे समय एवं काल में परिवर्तन हो रहा है वैसे-वैसे शिक्षकों की स्थिति एवं भूमिका भी काफ़ी चुनौतीपूर्ण होती जा रही है। आज के तकनीकी युग में एक ओर जहां विद्यार्थियों में सीखने एवं नया करने की असीम संभावनाएं पैदा हो रही है तो वहीं दूसरी ओर इस आधुनिकता की चमक दमक ने उन्हें अपने नैतिक मूल्यों से अलग-थलग करने का काम किया है। आज समाज के मुख्य वर्ग जिम माता-पिता एवं शिक्षा एवं शिक्षिकाएं शामिल हैं उनके समक्ष विद्यार्थियों में उच्च आदर्शों को बनाए रखते हुए नैतिक कर्तव्य पथ पर लगातार आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना इनकी एक बड़ी जिम्मेवारी एवं चुनौती है। महान शिक्षाविद् श्री राधाकृष्णन ने कहा था कि शिक्षक वह नहीं जो विद्यार्थी के मस्तिष्क में तथ्यों को जबरदस्ती भर दे, बल्कि वह है जो उसे आने वाले कल की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करे। विद्यार्थियों में नैतिक एवं व्यवहारिक जीवन मूल्यों के विकास के लिए केवल विद्यालय या शिक्षक की भूमिका ही काफ़ी नहीं है बल्कि उनके मानसिक, चारित्रिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक समझ के लिए उनके माता-पिता एवं परिवार की भूमिका भी अत्यंत जरूरी है। वहीं इस कार्य को परिणाम तक ले जाने में छात्रों की कड़ी मेहनत, लगन, कौशल, ध्यान, नवाचार के साथ साथ अपने शिक्षकों के प्रति सच्ची निष्ठा और समर्पण का भाव अत्यंत ही महत्वपूर्ण है। आज की वर्तमान स्थिति में शिक्षा का अर्थ बहुत ही व्यापक और दूरगामी हो गया है। शिक्षा का मूल उद्देश्य बड़ी बड़ी डिग्रियां हासिल करना नहीं बल्कि बच्चों में एक जिम्मेदार नागरिक के बोध को जगाना भी है जो अपनी संस्कृति एवं सभ्यता के अनुसार जीवन पथ पर आगे बढ़ते हुए राष्ट्र को एक नई उच्चाई पर ले जाने का काम करे। महान दार्शनिक अरस्तू ने भी कहा है कि एक शिक्षक का कार्य केवल ज्ञान देना ही नहीं बल्कि अच्छे नागरिक तैयार करना है। अत: निष्कर्ष के तौर पर हम कह सकते हैं कि चाहे दुनियां कितनी भी तरक्की कर ले, विज्ञान कितना भी विकसित हो जाय लेकिन एक शिक्षक की भूमिका सदैव ही विद्यार्थियों के लिए उतनी ही आवश्यक है जितनी जिंदगी के लिए सांसे। अंत में मैच सर्वेश कुमार दुबे अपनी ओर से राष्ट्र के निर्माण में अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहे सभी सम्मानित शिक्षक एवं शिक्षाकाओं शिक्षक दिवस पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं।

screenshot 20250904 1725412212271110803935356

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर