पाकुड़: गरीब और वंचित बच्चों तक शिक्षा की रोशनी पहुँचाने के लिए भानु ऑर्गेनिक संस्था ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। शनिवार को तारानगर पंचायत के वार्ड संख्या 14 में संस्था का कार्यालय उद्घाटित किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम में ग्रामवासी, महिलाएं और समाजसेवी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
संस्था की प्रमुख और ब्लॉक शिक्षिका रेखा खातून ने बताया कि संस्था का उद्देश्य सिर्फ स्कूल खोलना या नामांकन बढ़ाना नहीं है, बल्कि बच्चों में सीखने की जिज्ञासा और आत्मविश्वास जगाना है। उन्होंने कहा कि अब तक संस्था ने डेढ़ सौ गरीब बच्चों के लिए विद्यालय खोले हैं, जहाँ उन्हें मुफ्त शिक्षा के साथ किताबें, कॉपी और अन्य जरूरी शैक्षणिक सामग्री भी उपलब्ध कराई जा रही है। रेखा खातून ने कहा, जब हम किसी गरीब बच्चे के हाथ में किताब देखते हैं और उसकी आँखों में सपने चमकते हुए पाते हैं, तो लगता है हमारी मेहनत रंग ला रही है। हमारा लक्ष्य है कि आने वाले समय में तारानगर पंचायत का कोई भी बच्चा अशिक्षित न रहे। इसी उद्देश्य को लेकर आज कार्यालय का उद्घाटन किया गया है। यह कार्यालय हमारी योजनाओं को व्यवस्थित रूप से लागू करने का केंद्र बनेगा। पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अफजल हुसैन ने संस्था की पहल की सराहना करते हुए कहा, शिक्षा सबसे बड़ी पूंजी है। जब गरीब परिवार का बच्चा पढ़-लिखकर आगे बढ़ता है, तो वह न केवल अपना जीवन बदलता है, बल्कि समाज को भी नई दिशा देता है। भानु ऑर्गेनिक संस्था ने यह जिम्मेदारी उठाकर मिसाल पेश की है। पंचायत के लोग संस्था के साथ खड़े हैं। महिलाओं की बड़ी भागीदारी ने कार्यक्रम को और खास बना दिया। उन्होंने कहा कि संस्था की पहल से अब गाँव की लड़कियाँ भी शिक्षा की राह पर आगे बढ़ रही हैं। ग्रामवासियों का मानना है कि यदि ऐसी संस्थाओं को प्रशासनिक सहयोग मिले, तो पूरा जिला शिक्षा के क्षेत्र में मिसाल बन सकता है। कार्यक्रम का समापन बच्चों की मुस्कान और तालियों की गड़गड़ाहट के बीच हुआ। बच्चों की खुशियों ने यह संकेत दिया कि यह सिर्फ एक कार्यालय का उद्घाटन नहीं, बल्कि भविष्य की नई सुबह का आरंभ है।
