Search

September 13, 2025 7:39 pm

शिक्षक दिवस पर मॉडल प्लस टू विद्यालय में रचनात्मकता और संस्कृति का संगम।

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): शिक्षक दिवस के अवसर पर सोमवार को हाथकाठी स्थित मॉडल प्लस टू विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुई। जहां छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुति की। इस कार्यक्रम में शिक्षाविद डा. राधा कृष्णन को लेकर स्कूली बच्चों ने भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया। जहां बच्चो ने इनके जीवनी व शिक्षा के क्षेत्र में योगदान को लेकर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। वही स्कूली छात्राओं ने भी मनमोहक नृत्य व संगीत की प्रस्तुति की। इसके पूर्व विद्यालय के प्रधानाध्यापक सरफराज नाजरी सहित अन्य शिक्षको ने डा. राधा कृष्णन की शिक्षा के क्षेत्र में किये गये योगदान को लेकर बच्चो को विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए कहा कि सभी बच्चे निष्ठा व समर्पण भाव से शिक्षा हासिल करें। शिक्षा से ही व्यक्तित्व , समाज व देश की सर्वांगीण विकस होगा। इस अवसर पर शिक्षक कुमुद साहा , तेरेसा मुर्मू ,राकेश मिश्रा , भारती कुमारी , सोनी कुमारी , नन्दनी कुमारी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर