ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ रहा अजहर इस्लाम का जनाधार।
Also Read: रेलवे कॉलोनी में चोरी, ड्यूटी पर गए गैंगमैन के क्वार्टर का ताला तोड़कर कैश और सामान ले उड़े चोर।
पाकुड़। इलामी पंचायत के साजा पाड़ा मोहल्ले में बरसात के बाद पूरा रास्ता कीचड़ और पानी से भर गया था। हालात ऐसे कि महिलाओं और बच्चों का निकलना मुश्किल हो गया था। हर बार घर से निकलते ही कपड़े भीग जाते थे और लोग परेशान थे। स्थिति देखकर पूर्व प्रत्याशी अजहर इस्लाम ने ट्रैक्टर से धुला गिरवाकर कीचड़ हटा दिया और रास्ता दुरुस्त कर दिया। करीब 130 फुट लंबा अस्थायी ब्रिज भी बनवाया, ताकि लोगों को राहत मिल सके। पूर्व प्रत्याशी अजहर इस्लाम ने कहा— चुनाव हार गया हूं, लेकिन गरीब और आम जनता की सेवा ही मेरी असली जीत है। सत्ता और कुर्सी आती-जाती रहती है, मगर जनता की सेवा करना ही सच्चे नेता का धर्म है।

