राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़ ) लिट्टीपाड़ा विधानसभा के पूर्व विधायक दिनेश मरांडी ने अपने हिरणपुर स्थित आवास में गुरुवार को प्रेस वार्ता कर राज्य सरकार के विरुद्ध जमकर निशाना साधा। वार्ता में उन्होंने कहा कि भाजपा नेता सुर्या हंसदा के एनकाउंटर एवं नगड़ी में आदिवासियों की जमीन पर रिम्स-2 अस्पताल के निर्माण पर भी निशाना साधा। वही उन्होंने कहा कि सूर्या हांसदा का एनकाउंटर नहीं बल्कि उनकी हत्या की गई है। क्योंकि सुर्या हांसदा का एक इंटरव्यू वायरल हुआ था ,जिसमें उन्होंने कहा था ।कि राज्य में अवैध बालू, कोयला एवं पत्थर उठाव का हिस्सा बरहेट विधायक प्रतिनिधि के माध्यम से सीएमओ तक पहुंचता है। कहीं न कहीं उनकी हत्या इसी इंटरव्यू के कारण हुई है। एनकाउंटर के नाम पर खुलेआम भाजपा नेता की हत्या कर दी गई और सरकार चुप्पी साधे बैठी है। सरकार को इसकी सीबीआई जांच की अनुशंसा करनी चाहिए। ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके। आगे उन्होंने कहा कि मौजूदा हेमंत सरकार आदिवासी हितों की विरोधी है। रिम्स-2 परियोजना की आड़ में आदिवासियों की पुश्तैनी जमीन छीनी जा रही है। सरकार विकास के नाम पर आदिवासियों को उजाड़ रही है। ऐसी सरकार कभी आदिवासियों की हितैषी नहीं हो सकती। मौके पर छोटू मोनीन, लड्डू भगत, मंटू चौधरी, जयंत मंडल,आशीष सेन सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।