पाकुड़/ मनीरामपुर पंचायत में युवा जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। अभियान की अगुवाई SDPI प्रदेश अध्यक्ष एवं जिला परिषद सदस्य मो० हंजेला शेख ने की, जबकि मनीरामपुर युवा मोर्चा के अध्यक्ष शाह फाहाद ने इसका सफल संचालन किया। अभियान का उद्देश्य बाल मजदूरी, बच्चों में नशे की लत और लॉटरी-जुआ जैसी सामाजिक बुराइयों को समाप्त कर युवाओं को शिक्षा और रोजगार की ओर प्रेरित करना है। आयोजकों ने बताया कि इन बुराइयों के कारण कई गांवों के युवा भटक रहे हैं और बेरोजगारी की समस्या का सामना कर रहे हैं। मनीरामपुर युवा मोर्चा के कई सदस्य—शाह फाहाद, मोजाहिदुल इस्लाम, डॉ० समाउन, मो० इस्राफील, इशा शेख, तसलीम शेख, सदाकास शेख, आलम शेख, सेनाउल शेख और अन्य—अभियान में शामिल हुए। अभियान में पंचायत के दर्जनों बच्चे, बुजुर्ग, नौजवान और शिक्षाविद मौजूद रहे, जिन्होंने मिलकर सामाजिक बुराइयों के खिलाफ जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया। SDPI प्रदेश अध्यक्ष एवं जिला परिषद सदस्य मो० हंजेला शेख ने कहा, “आज का युवा यदि नशा, जुए और अन्य बुराइयों से दूर रहे तो वह समाज और राष्ट्र की सबसे बड़ी ताकत बन सकता है। हमें शिक्षा, रोजगार और सामाजिक सुधार की दिशा में काम करना होगा।” उन्होंने प्रशासन से अपील की कि जिले में बढ़ती सामाजिक बुराइयों के मामलों पर गंभीर कदम उठाए जाएँ। मनीरामपुर युवा मोर्चा के अध्यक्ष शाह फाहाद ने कहा, “नशा मुक्त समाज हमारा सपना है। हम युवा एकजुट होकर इन बुराइयों को जड़ से खत्म करेंगे। जब तक मनीरामपुर का हर बच्चा, नौजवान और घर नशा और जुए से मुक्त नहीं होगा, हमारा संघर्ष जारी रहेगा।
