इकबाल हुसैन
पाकुड़िया (पाकुड़) के खाक्सा में बिरसा मुंडा किसान क्लब की ओर से आयोजित बिरसा मुंडा फुटबॉल चैंपियनशिप का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय समिति सदस्य उपासना मरांडी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुईं। क्लब के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। उपासना मरांडी ने कार्यक्रम के दौरान युवाओं को खेलों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए लाभकारी हैं, बल्कि युवाओं को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने में भी मदद करते हैं। उन्होंने कहा कि झामुमो पार्टी हमेशा खेलकूद गतिविधियों में सहयोग करेगी। फाइनल मुकाबले में रामपुर बिरभूम टीम ने विजयी होकर जीत दर्ज की। उन्हें ₹1,10,000 नकद पुरस्कार और ट्रॉफी उपासना मरांडी द्वारा प्रदान की गई। कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधि, झामुमो सिपाही और सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही, जिन्होंने आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया।
