राजकुमार भगत
पाकुड़ : शहर के बगानपाड़ा स्थित हनुमान मंदिर में शनिवार की शाम श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। अवसर था सत्य सनातन संस्था की ओर से आयोजित विशेष आरती का। पुरोहित ब्रज भूषण मिश्रा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच आरती कराई और भक्तों ने सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया। मंदिर परिसर जयकारों से गूंज उठा। आरती के बाद श्रद्धालुओं के बीच लड्डू और खीर का प्रसाद वितरित किया गया। संस्था के अध्यक्ष रंजीत कुमार चौबे ने कहा कि हर शनिवार नगर के अलग–अलग मंदिरों में विशेष आरती होगी। उन्होंने बताया कि आगामी शनिवार को अन्नपूर्णा कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर में विशेष आरती का आयोजन किया जाएगा। अध्यक्ष ने कहा कि मशीनों पर निर्भर होने के बजाय खुद भगवान की भक्ति में समय देना ही सच्ची सेवा है। आज व्यस्तता के कारण मंदिरों में कम लोग पहुंच पाते हैं। आरती के समय वाद्ययंत्र बजाने वाले भी नहीं मिलते। इस कमी को दूर करने और लोगों को सनातन धर्म से जोड़ने के उद्देश्य से संस्था यह पहल कर रही है।
कार्यक्रम में संस्था के सचिव चंदन प्रकाश, संयुक्त सचिव अजय भगत, जिला अध्यक्ष हर्ष भगत समेत संतोष टिब्रीवाल, रवि भगत, सत्यम कृष्णा, अक्षय चौरसिया, मुन्ना शर्मा, शुभम गुप्ता और विजय भंडारी सहित दर्जनों श्रद्धालु मौजूद रहे।
