Search

September 30, 2025 9:55 pm

अमड़ापाड़ा थाना में शांति समिति की बैठक, पूजा शांतिपूर्ण संपन्न कराने पर जोर

अमड़ापाड़ा थाना परिसर में सोमवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी मदन कुमार शर्मा, बीडीओ प्रमोद कुमार गुप्ता एवं सीओ औसफ़ अहमद खां ने संयुक्त रूप से की। बैठक में उपस्थित पूजा समिति के पदाधिकारियों और ग्रामीणों से शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में पूजा संपन्न कराने की अपील की गई। अधिकारियों ने पूजा से संबंधित गाइडलाइन का पालन करने के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए और विधि-व्यवस्था को लेकर जानकारी भी साझा की। साथ ही, पूजा के दौरान उत्पन्न होने वाली संभावित समस्याओं पर चर्चा कर समाधान निकालने पर सहमति बनी। बैठक में एसआई पप्पू कुमार, मुखिया ग्यालाल देहरी, नारायण भगत, संजय रजक, प्रमोद भगत, दिलीप भगत, राहुल भगत, बिनोद भगत, सरोज मंडल, दसरथ भगत, टिंकू भगत, सोनू भगत, सुमन भगत, संटु मंडल, ललन भगत सहित बड़ी संख्या में समिति सदस्य और ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर