Search

October 14, 2025 1:46 pm

स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक

पाकुड़िया प्रखंड में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, उपकेंद्रों तथा सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में महिलाओं और छात्राओं के स्वास्थ्य जांच हेतु विशेष शिविर लगाए जाएंगे। इस संबंध में मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमनाथ बनर्जी की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, जेएसएलपीएस के बीपीएम, आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका, बीपीआरओ, बीपीओ सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में निर्णय लिया गया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। जेएसएलपीएस और आंगनबाड़ी से जुड़ी महिलाओं को स्वास्थ्य जांच हेतु प्रेरित कर शिविरों तक पहुँचाना सुनिश्चित किया जाएगा। वहीं प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को सभी छात्राओं का स्वास्थ्य जांच कराने का निर्देश दिया गया। इस मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. भरत भूषण भगत, डॉ. मंजर आलम, बीपीआरओ त्रिदीप शील, बीपीओ जगदीश पंडित, एइ रोहित गुप्ता, सीआई सुभाष यादव, बीपीएम प्रभात दास सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर