Search

October 14, 2025 4:31 am

डीएमएफटी एवं पीएमकेकेवाई योजना की 10वीं वर्षगांठ पर भव्य कार्यक्रम, विकास कार्यों की मिली झलक

पाकुड़, जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) एवं प्रधानमंत्री खानिज क्षेत्र कल्याण योजना (पीएमकेकेवाई) की 10वीं वर्षगांठ पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया ने की, जबकि संचालन ओंकार कुमार ने किया। कार्यक्रम में बताया गया कि डीएमएफटी के तहत जिले के छह प्रखंडों में अब तक करीब 600 किलोमीटर पीसीसी सड़कों का निर्माण हो चुका है। साथ ही, दूरस्थ गांवों तक पेयजल आपूर्ति की प्रभावी व्यवस्था कर ग्रामीणों को बड़ी राहत पहुंचाई गई है। उप विकास आयुक्त संथालिया ने अपने संबोधन में कहा कि डीएमएफटी और पीएमकेकेवाई जैसी योजनाओं से खनन प्रभावित क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं का तेजी से विकास हुआ है। उन्होंने इस दिशा में सभी पदाधिकारियों और कर्मियों के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम के अंत में पदाधिकारियों और कर्मियों को पौधा एवं शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।

Also Read: E-paper 20-09-2025

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर