Search

October 16, 2025 10:35 pm

प्रोजेक्ट बदलाव के अंतर्गत उपायुक्त ने गढ़वाड़ी संकुल स्तरीय स्वावलंबी सहयोग समिति लिमिटेड का किया निरीक्षण।

इकबाल हुसैन

पाकुड़ उपायुक्त मनीष कुमार ने आज प्रोजेक्ट बदलाव के तहत गढ़वाड़ी संकुल स्तरीय प्राथमिक स्वावलंबी सहयोग समिति लिमिटेड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संकुल भवन का भौतिक जायजा लिया और भवन की कार्यप्रणाली, सुविधाओं तथा प्रशिक्षण कार्यक्रमों की समीक्षा की। निरीक्षण के बाद उपायुक्त ने बताया कि गढ़वाड़ी संकुल का भवन एक मॉडल संरचना के रूप में तैयार किया गया है। इसी तर्ज पर जिले के अन्य 27 संकुल भवनों का भी निर्माण किया जाएगा, जिससे स्थानीय समुदाय को विशेष रूप से महिलाओं और युवाओं को बेहतर प्रशिक्षण सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी।
उन्होंने कहा कि इन भवनों के माध्यम से प्रशिक्षण कार्यक्रमों का संचालन अधिक व्यवस्थित, प्रभावशाली और स्थायी रूप से किया जा सकेगा। इससे समुदाय के स्वावलंबन और आर्थिक सशक्तिकरण को नई दिशा मिलेगी।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर