पाकुड़। माननीय उच्च न्यायालय रांची के न्यायाधीश 19 और 20 सितंबर को पाकुड़ दौरे पर रहेंगे। इसे लेकर समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को उपायुक्त मनीष कुमार ने उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की। बैठक में न्यायाधीश के आगमन से जुड़ी सुरक्षा व्यवस्था, आवास, स्वागत, यातायात प्रबंधन और अन्य प्रोटोकॉल की बारीकी से समीक्षा हुई। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी तैयारियां समन्वय और सतर्कता के साथ तय समय पर पूरी कर ली जाएं, ताकि माननीय न्यायाधीश को किसी तरह की असुविधा न हो।
Also Read: पाकुड़ की कामयाबी को मिली राष्ट्रीय पहचान, डीसी को मिला राष्ट्रीय कार्यशाला में भाग लेने का आमंत्रण