इकबाल हुसैन
महेशपुर प्रखंड के सुंदरपहाड़ी फुटबॉल मैदान में गुरुवार को ब्लैक डायमंड स्टोन क्लब सुंदरपहाड़ी द्वारा तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाशाली टीमों ने अपनी फुटबॉल कौशल का प्रदर्शन किया।
फाइनल मैच और पुरस्कार वितरण
फाइनल मैच स्मार्ट सिटी पाकुड़िया और ग्रीन किंगडम नलहटी के बीच हुआ, जिसमें स्मार्ट सिटी पाकुड़िया ने एक गोल से जीत हासिल की। मुख्य अतिथि के रूप में झामुमो के केंद्रीय समिति सदस्य पिंकू शेख, जिला संगठन सचिव अनारुद्दीन मियां, अल्पसंख्यक जिला उपाध्यक्ष रुहुल अमीन,प्रखंड सचिव जेम्स सुशील हेम्ब्रम, सांसद प्रतिनिधि कुणाल अल्फ्रेड हेंब्रम उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि का संबोधन
झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य पिंकू शेख ने खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड सरकार खेल के प्रति सजग है और हर जिला में खेल पदाधिकारी नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने झारखंड सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि कैसे इन योजनाओं का लाभ आम जनता को मिल रहा है।
पुरस्कार वितरण
विजेता टीम स्मार्ट सिटी पाकुड़िया को 80 हजार रुपये नगद पुरस्कार और उपविजेता टीम ग्रीन किंगडम नलहटी को 60 हजार रुपये नगद पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा, मैन ऑफ द मैच पेट्रास मुर्मू (ग्रीन किंगडम) और सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर रामलाल टुडू को भी सम्मानित किया गया।
उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
कार्यक्रम में मो. इकबाल हुसैन, हालिम शेख, सीटूल शेख, टॉनिक शेख, संतोष हेंब्रम, उपमुखिया मिलन मंडल, रिफायल, रेजाउल शेख, मोसिबुल शेख, नासिर शेख, मोती शेख समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।


