Search

September 30, 2025 6:20 pm

“आदि कर्मयोगी अभियान” के तहत भव्य ग्राम सभा, उपायुक्त ने किया जनजातीय विकास पर संवाद।

“आदि कर्मयोगी अभियान” के तहत शुक्रवार को पाकुड़ प्रखंड के सोनाजोड़ी पंचायत में भव्य ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त मनीष कुमार ने जनजातीय समाज के सर्वांगीण विकास और ग्राम स्तरीय संस्थानों की सशक्त भूमिका पर विस्तृत संवाद किया।।ग्राम सभा में उपायुक्त ने ग्रामीणों की समस्याएं, आवश्यकताएं और सुझाव सीधे सुने और संबंधित विभागों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्राम सभा में चिन्हित योजनाओं को आगामी 2 अक्टूबर को प्रस्तावित विशेष ग्राम सभा में औपचारिक रूप से पारित किया जाएगा।।उपायुक्त ने सभी विभागों के बीच आपसी समन्वय को और मजबूत करने पर बल देते हुए कहा कि योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन तभी संभव है जब सभी विभाग एकीकृत प्रयास करें। सभा के दौरान जलापूर्ति, आवास, स्वच्छता, पोषण, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसी विभिन्न योजनाओं पर चर्चा और समीक्षा की गई। अंत में उपायुक्त ने ग्रामीणों और अधिकारियों को जनजातीय सशक्तिकरण और विकास योजनाओं में सक्रिय भागीदारी का शपथ भी दिलाया।

img 20250919 wa00493179805333720889773
img 20250919 wa00485010805450674147041

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर