Search

September 30, 2025 10:45 am

दुमका में दोहरी हत्या से सनसनी : नानी और नातिन की गला रेतकर हत्या, छह माह की मासूम बची

दुमका : जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के आमचुआ गांव में बीती रात अज्ञात अपराधियों ने एक घर में घुसकर दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दिया। अपराधियों ने सोना बास्की और उनकी नातिन सोना मुर्मू की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। हालांकि, घर में मौजूद छह माह की मासूम बच्ची चमत्कारिक रूप से सुरक्षित बच गई।

जानकारी के अनुसार, मृतका सोना बास्की की अपनी कोई संतान नहीं थी। उन्होंने अपनी बेटी और दामाद को घर जमाई बनाकर रखा था। उनकी नातिन सोना मुर्मू की शादी डेढ़ साल पहले काठीकुंड के राजू सोरेन से हुई थी और वह भी परिवार के साथ ही रहती थी।

घटना की रात सोना बास्की की बेटी और दामाद रिश्तेदार के घर गए हुए थे, वहीं राजू सोरेन फुटबॉल मैच देखने बाहर गया था। घर पर सिर्फ सोना बास्की, उनकी नातिन सोना मुर्मू और छह माह की बच्ची मौजूद थीं। देर रात जब राजू सोरेन घर लौटा, तो उसने पत्नी और सास को खून से लथपथ हालत में मृत पाया। उसकी चीख सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर जुट गए।

सूचना मिलते ही शिकारीपाड़ा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि हत्या किस कारण से की गई, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। अपराधियों की तलाश के लिए जांच तेज कर दी गई है।

इस दोहरे हत्याकांड से आमचुआ गांव सहित पूरे शिकारीपाड़ा क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्रामीण आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।


Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर