Search

October 14, 2025 6:08 pm

ग्राम स्तर पर चला स्वच्छता ही सेवा अभियान, 130 स्थानों की हुई सफाई

पाकुड़। स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान के तहत शनिवार को जिले के सभी ग्राम स्तर पर व्यापक सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान जिले की सभी जल सहिया ने सक्रिय भागीदारी निभाई और ग्रामीणों के साथ मिलकर सार्वजनिक स्थलों पर साफ-सफाई की।
ग्राम स्तर पर ऐसे स्थानों को चिन्हित किया गया था जहाँ प्रायः कचरा फेंका जाता है। कुल 130 सीटीयू (स्वच्छता लक्ष्य इकाई) पर विशेष सफाई कार्य संपन्न किया गया। इस मौके पर ग्रामीणों को कचरा नहीं फैलाने और स्वच्छ वातावरण बनाए रखने का संदेश दिया गया। यह अभियान भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय तथा झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सहयोग से संचालित हो रहा है। इसका उद्देश्य जिले में स्वच्छता की स्थिति को और बेहतर बनाना, गंदगी वाले स्थानों को साफ कर स्वच्छ वातावरण तैयार करना तथा समुदाय को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है।

img 20250920 wa00392498298341554761827
img 20250920 wa00401574498980184000194

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर