इकबाल हुसैन
Also Read: 254 साल पुरानी परंपरा, सिंहवाहिनी मंदिर में आज भी अष्टधातु की मां दुर्गा की होती है पूजा।
महेशपुर थाना क्षेत्र के दमदमा गांव में रविवार को दिन में चोरी का प्रयास करने वाले दो चोरों को ग्रामीणों ने धर दबोचा। घटना की सूचना पर महेशपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और चोरों को गिरफ्तार कर थाने ले गई।।पंचायत समिति सदस्य अजहरूल इस्लाम ने बताया कि रियाजुद्दीन शेख के घर में अज्ञात चोरों ने चोरी करने का प्रयास किया। चोरों ने घर की तलाशी ली, लेकिन केवल 8 हजार रुपये ही चोरी कर पाए। ग्रामीणों की सतर्कता के चलते चोरों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया गया। पुलिस अब दोनों से पूछताछ कर मामले की जांच में जुटी हुई है। इस घटना के बाद इलाके में सुरक्षा के प्रति ग्रामीण अधिक सतर्क हो गए हैं।

Related Posts
Also Read: बाबा टांगीनाथ धाम (गुमला) की यात्रा वृतांत











