Search

October 14, 2025 8:53 am

‘आदि कर्मयोगी अभियान’ के तहत भव्य ग्राम सभा, ग्रामीणों ने लिया विकास का संकल्प।

प्रशांत मंडल

पाकुड़। लिट्टीपाड़ा प्रखंड के सोनाधनी पंचायत स्थित मुकरी पहाड़ गांव में सोमवार को ‘आदि कर्मयोगी अभियान’ के तहत भव्य ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण, विभागीय पदाधिकारी, विभिन्न कर्मीगण और JSLPS की दीदियाँ मौजूद रहीं।।ग्राम सभा में ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए ग्राम लीडर, आदि सहयोगी और आदि साथी का चयन किया। ये प्रतिनिधि आगे चलकर विभागीय आधारभूत संरचनाओं और विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में अहम भूमिका निभाएँगे। कार्यक्रम में ग्राम विकास योजनाओं का नज़री नक्शा भी तैयार किया गया।।इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार विशेष रूप से मौजूद रहे। उनके मार्गदर्शन में ग्रामीणों ने जोशीले नारे लगाए और “आदि कर्मयोगी” शपथ ली। सभा का समापन सामूहिक संकल्प के साथ हुआ, जिसमें ग्रामीणों ने गांव के विकास, सामाजिक जागरूकता और स्वच्छता को प्राथमिकता देने का वचन दिया।

img 20250922 wa00176088317040718126676

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर