Search

September 30, 2025 6:12 pm

आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों ने मनाया सामूहिक जन्मदिन, बाल भोज से बढ़ी खुशी और पोषण की आदत।

पाकुड़ जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में आज आदि कर्मयोगी अभियान एवं प्रोजेक्ट बचपन के तहत “आंगन से आंगनबाड़ी अभियान” का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों का सामूहिक जन्मदिन मनाया गया और उन्हें पौष्टिक भोजन परोसा गया। उपायुक्त मनीष कुमार के निर्देश पर आयोजित इस कार्यक्रम में जिला एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारी, पीएमयू सेल के कर्मी भी मौजूद रहे। उन्होंने बच्चों के भोजन का स्वाद चखकर गुणवत्ता की जाँच भी की। कार्यक्रम के दौरान बच्चों और माताओं को सही पोषण, स्वच्छता, स्वास्थ्य देखभाल और शिक्षा के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा, “हर माह 22 तारीख को बाल भोज सह जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। आंगनबाड़ी केंद्र न केवल बच्चों के पोषण और शिक्षा की नींव हैं, बल्कि सामाजिक सहभागिता का भी माध्यम हैं। ऐसे कार्यक्रम बच्चों में खुशी, भाईचारा और पोषण की आदत विकसित करने में सहायक हैं। यह पहल कुपोषण मुक्त झारखंड की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। सीडीपीओ और आंगनबाड़ी सेविकाओं को कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु पूर्व में ही दिशा-निर्देश दिए गए थे।

img 20250922 wa00251420994948073681866
img 20250922 wa00248989556796480456443
img 20250922 wa00234928424474370079027
img 20250922 wa00269050192515107929035

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर