पाकुड़ रेलवे स्टेशन पर लंबे समय से बंद पड़ी लिफ्ट आखिरकार शुरू हो गई है। अब यात्री प्लेटफार्म नंबर एक और दो पर जाने के लिए आसानी से लिफ्ट का इस्तेमाल कर सकेंगे। दरअसल, लिफ्ट विद्युत आपूर्ति में लगातार लो वोल्टेज की समस्या के कारण महीनों से बंद थी। इस मुद्दे को लेकर ईस्टर्न जोनल रेलवे पैसेंजर्स एसोसिएशन (ईजरप्पा) ने पूर्व रेलवे महाप्रबंधक मिलिंद देउस्कर से 12 जून को कोलकाता में मुलाकात कर गंभीरता से रखा था। त्वरित संज्ञान लेते हुए तकनीकी टीम को पाकुड़ भेजा गया।
जांच में लो वोल्टेज की पुष्टि हुई और सिर्फ लिफ्ट के लिए 150 केवीए का सर्वो स्टेबलाइजर लगाने की जरूरत बताई गई। अब स्टेशन पर स्टेबलाइजर इंस्टॉल कर दिया गया है और लिफ्ट पूरी तरह से चालू हो चुकी है। ईजरप्पा के सचिव राणा शुक्ला ने महाप्रबंधक सहित हावड़ा मंडल के अधिकारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त स्टेबलाइजर भी रखा गया है, ताकि किसी भी तकनीकी खराबी पर तुरंत दूसरा लगाया जा सके।।यात्रियों का कहना है कि लिफ्ट के शुरू होने से प्लेटफार्म पर पहुंचना अब पहले से कहीं आसान हो गया है।
