Search

October 1, 2025 1:33 am

आदि कर्मयोगी अभियान एवं प्रोजेक्ट जागृति के तहत रक्तदान शिविर, 152 लोगों ने किया रक्तदान।

पाकुड़। जिले के सभी प्रखंडों में बुधवार को आदि कर्मयोगी अभियान एवं प्रोजेक्ट जागृति के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्त अधिकोष, पुराना सदर अस्पताल पाकुड़, सीएचसी हिरणपुर, लिट्टीपाड़ा, अमड़ापाड़ा, महेशपुर एवं पाकुड़िया में एक साथ कार्यक्रम हुआ। उपायुक्त मनीष कुमार ने पुराना सदर अस्पताल में दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया और रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कुल 152 लोगों ने रक्तदान कर समाज सेवा की मिसाल पेश की।।उपायुक्त ने कहा कि रक्तदान जरूरतमंदों की जिंदगी बचाने का साधन ही नहीं, बल्कि मानवता की सेवा है। हर स्वस्थ व्यक्ति को प्रत्येक तीन माह में रक्तदान करना चाहिए ताकि रक्त की कमी से किसी की जान न जाए। उन्होंने घोषणा की कि प्रोजेक्ट जागृति के तहत जिले में प्रत्येक माह की 24 तारीख को रक्तदान शिविर आयोजित होगा।

img 20250924 wa00108061765821854726456
img 20250924 wa00095379650234763595251
img 20250924 wa00088682308183086079133

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर