राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): बंगाल पुलिस ने गुरुवार को हत्या मामले में उपयोग में लाये गए एक ई रिक्शा को हिरणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कमलघाटी गांव से बरामद कर जब्त किया गया।बंगाल के जगतदल थाना में बीते 13 .9.2025 को हुई हत्या को लेकर मामला दर्ज हुई है। जिसमे बंगाल के ही तबारक मोमिन को आरोपी बनाया गया है। बंगाल पुलिस के एसआई विश्वजीत विश्वास व पुलिस बल ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से इस हत्या की घटना को लेकर कमलघाटी में छापेमारी किया। जहां आरोपी के नानी घर के सामने रखे हुए एक ई रिक्शा को जब्त किया। बताते चले कि ई रिक्शा आरोपी के नाम से ही है। घटना को लेकर बंगाल पुलिस ने विस्तृत घटना को बताने से इंकार किया। बहरहाल बंगाल पुलिस ई रिक्शा को अपने साथ यहां से लेकर चला गया।
Related Posts
Also Read: E-paper 13-08-2025