Search

September 30, 2025 2:05 pm

“स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” कार्यक्रम आयोजित, उपायुक्त ने किया स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण।

प्रशांत मंडल

पाकुड़: लिट्टीपाड़ा प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आदि कर्मयोगी अभियान के तहत “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” विषय पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पाकुड़ जिला के उपायुक्त मनीष कुमार रहे।
इस अवसर पर उपायुक्त ने स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण किया और स्वयं अपना बीपी जांच करवाई। उन्होंने उपस्थित महिलाओं से संवाद कर उनके स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों को जाना। उपायुक्त ने कहा कि “स्वस्थ नारी ही परिवार और समाज की वास्तविक शक्ति है। महिलाओं का स्वास्थ्य सिर्फ उनके व्यक्तिगत जीवन के लिए नहीं, बल्कि समाज और आने वाली पीढ़ियों के लिए भी महत्वपूर्ण है।” उन्होंने प्रशासन द्वारा महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं का लाभ पहुँचाने के प्रयासों की जानकारी दी। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी पोषण, स्वच्छता, मातृ-शिशु स्वास्थ्य और विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं से संबंधित जानकारी साझा की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाएँ, आंगनबाड़ी सेविकाएँ और स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और परिवार एवं समाज में उनकी सशक्त भूमिका को मजबूत बनाना बताया गया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर