पाकुड़िया। राज्य स्तरीय टीम ने गुरुवार को आयुष्मान आरोग्य मंदिर चौकीसाल, आयुष्मान आरोग्य केंद्र बन्नोग्राम और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाकुड़िया पहुंचकर स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान की प्रगति का जायजा लिया। टीम में नवल किशोर यादव, दीपक कुमार गुप्ता, चंद्रशेखर सिंह, मुकेश कुमार सिंह और अजीत राय शामिल थे। निरीक्षण के दौरान टीम के सदस्यों ने बताया कि यह अभियान 2 अक्टूबर 2025 तक देशभर में चलाया जा रहा है। इसके तहत चिकित्सा शिविर, स्वास्थ्य जांच और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच करना, उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ना और उनके सामाजिक-आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है। इसमें महिला स्वास्थ्य, पोषण और मासिक धर्म स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। साथ ही महिलाओं और परिवारों को मुफ्त स्वास्थ्य जांच, परामर्श, दवाइयां तथा सरकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. भरत भूषण भगत, डॉ. मंजर आलम, डॉ. गंगा शंकर साह, प्रभात दास, नित्य कुमार पाल सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।
